महर्षि टाइम्स
बलिया । उ०प्र० माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन (बलिया) के तत्वावधान में शुक्रवार को भी जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आज चौथा दिन भी धरना जारी रहा ।
जनपद के 179 माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मियों का बगैर कारण बताये विगत चार माह से वेतन रोक दिया गया है । वेतन के भुगतान न होने से अधिकांश कर्मचारियों के परिवार के सामने भुखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई है । वेतन भुगतान को लेकर कर्मचारियों ने मा0 उच्चन्यायालय का आदेश भी कार्यालय को उपलब्ध कराया है , परन्तु जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा इस दिशा में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिये जाने से आहत कर्मचारियों ने धरना/आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है । धरने में उ०प्र० मा० शिक्षणेत्तर संघ के जिला मंत्री शशि भूषण उपाध्याय एवं राम अशिष्ट राम, कृष्णपाल सिंह(बंटी), शिवमंगल सिंह, मनोज पाण्डेय,गौरी शंकर सिंह, श्यामेश चौबे, सत्येंद्र यादव, शांतनु सिंह प्रबोध कुमार पाण्डेय तथा संयुक्त मंत्री शिवांश सिंह आदि सहित सैकडों शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
संगठन के नेता शिवमंगल सिंह का कहना है कि 'अपने वेतन भुगतान के मांगो को लेकर हम सभी बंधुओं का ये धरना आगे भी जारी रहेगा और तब तक जारी रहेगा जब तक हमारा एक मुश्त समाधान ना हो जाए । उन्होंने कहा है कि 23 दिसम्बर (सोमवार) यह धरना "आमरण अनशन" में बदल जायेगा ।
