दुल्हा दुल्हन के विवाह उपरांत प्रीतिभोज अद्भुत उत्सव में बदला

MAHARSHI TIMES
0


संपादक जितेन्द्र कुमार सिंह (विकास)


 सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हुए मिहिर-ममता 


प्रीतिभोज में शामिल हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित जिले के गणमान्य 


प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा व्यास व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत गीतों ने सबको किया मंत्रमुग्ध 


रसड़ा बलिया। बलिया जनपद के मटीही ग्राम विकास खंड चिली कहर तहसील रसड़ा में चिरंजीवी मिहिर सिंह और आयुष्मती ममता के विवाह उपरांत प्रीतिभोज का आयोजन एक अद्भुत उत्सव में बदल गया। परंपराओं और आधुनिकता के संगम से सजी इस मांगलिक बेला में हर ओर आनंद और उल्लास का माहौल था। दूल्हे के शाही परिधान और दुल्हन की सौम्यता ने इस विवाह को यादगार बना दिया। 



इस भव्य आयोजन को सफल और गरिमामय बनाने में लोकप्रिय वरिष्ठ आईएएस शिशिर सिंह, निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश, की अहम भूमिका रही। उन्होंने न केवल पारिवारिक आयोजन को सुव्यवस्थित किया, बल्कि सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए आयोजन को स्मरणीय बना दिया। उनकी विनम्रता और प्रबंधन कौशल ने सभी का दिल जीत लिया। 



इस आयोजन में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए परिवार के वरिष्ठजनों और विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। मिहिर की मां मीना सिंह, पिता शरद सिंह, चाची शालू सिंह, और परिवार के अन्य परिजनों ने इस शुभ अवसर पर नवदम्पति को शुभाशीष दिया। 




इस मांगलिक अवसर पर बलिया के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अखिलेश सिंह, सहायक निदेशक सूचना जितेंद्र कुमार सिंह, पीआरओ पी.एन. मौर्या, प्रमोद कुमार, संजय सिंह, बुद्धिसागर सिंह, राजदेव सिंह, तारा सिंह, शरदेंदु सिंह, परिवहन मंत्री के भाई धर्मेंद्र सिंह, प्रोफेसर सानंद सिंह, पूर्व प्रधान मनीष सिंह, सतीश सिंह, देवदत्त सिंह जैसे विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे। साथ ही लखनऊ से आए दर्जनों अधिकारी और पारिवारिक मित्रों ने समारोह में भाग लेकर इसे यादगार बनाया। उक्त अवसर पर प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा व्यास व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत गीतों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम में बलिया जनपद के वरिष्ठ पत्रकार पद्मदेव सिंह (पीडी सिंह), जितेंद्र कुमार सिंह (विकास) और सहित जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजित प्रीतिभोज में सैकड़ों अतिथियों का स्वागत पारंपरिक आतिथ्य और आत्मीयता के साथ किया गया। हर कोई वर-वधू को अपने आशीर्वाद की मृदुल ज्योत्सना से अभिसिंचित करने के लिए आतुर था। परिवार के सदस्य सतीश ठाकुर, अभिषेक सिंह, रुचिर सिंह, सिद्धार्थ सिंह, रूद्रांश सिंह, शक्ति सिंह, कुहू काव्या, और तनय ने अपनी सेवा और अपनत्व से सभी का मन मोह लिया। 





कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने वर-वधू को सुखमय और समृद्ध दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं। इस आयोजन ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक यादगार क्षण प्रदान किया


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top