महर्षि टाइम्स/रिपोर्टर शिव सागर पाण्डेय
रेवती(बलिया)। रामराज वर्मा की भूसमाधि लेने का सस्पेंस एसओओ रेवती रोहन राकेश सिंह ने बात चीत कर खत्म करा दिया।
बुधवार के दिन स्टेशन प्लेटफार्म व रेवती रेल आंदोलन स्थल पर चप्पे चप्पे पुलिस तैनात रही।मंच से रूटिन सुबह की सभा खत्म होने के एक घंटे बाद पूरब और उत्तर दिशा बाग की तरह से लाल कफन में लिपटा रामराज वर्मा कंधे पर कुदाल लेकर दिखा।देखते ही एसआई प्रभाकर शुक्ल गोताखोर बद्री और श्रवण व पुलिस स्टाफ के साथ दौड़ कर कब्जे में ले लिया।नारा लगाते हुए वर्मा आंदोलन के मंच पर पहुंचा और मांग रखा कि राष्ट्रीयध्वज और महात्मा गांधी के चित्र से दुर्यव्यहार करने वाले आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह पर मुकदमा दर्ज करते हुए रेवती रेलवे स्टेशन बहाल किया जाय।वर्मा को पूर्व घोषित कार्यक्रम के चलते सीओ बैरिया मु उस्मान,रेलवे की पुलिस चक्रमण करते रहे।राजाराम की बेटी ज्योति,सरिता,पौत्री डेढ़ साल की शिवनंदनी,चार साल की चांदनी मौजूद रही।सुबह की सभा को लक्ष्मण पाण्डेय,मुन्नु कुंवर,सुखारी राजभर,बिरेंद्र गुप्ता आदि ने संबोधित किया।उधर भूख हड़ताली सोनू ओझा की जगह रेवती के प्रभाकरण राम ने भूख हड़ताल शुरु किया।
