रसड़ा (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा के चीफ फार्मासिस्ट शैलेश कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को उन्हें भाव पूर्ण विदाई दी गई।अस्पताल के अधीक्षक कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में रसड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मनीष जायसवाल व जी ए अंसारी सहित अन्य डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया। अधीक्षक मनीष जायसवाल ने शैलेष सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में लोगो से मिलनसार चिकित्सा क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों एवं रोगियों के प्रति मृदुभाषी व्यवहार व सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने सम्मान से अभिभूत शैलेष सिंह ने कहा कि सेवा काल के दरम्ययान स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं लोगों के स्नेह व सम्मान के प्रति हमेशा आभारी रहेंगे। इस मौके पर पूर्व अधीक्षक बीपी यादव, चीफ फार्मासिस्ट फिरोज अहमद, पंकज कुमार, संतोष गुप्ता, सरोज सिंह आदि मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट को दी गई भावपूर्ण विदाई
December 31, 2024
0
महर्षि टाइम्स

