महर्षि टाइम्स
बलिया। सिकंदरपुर तहसील में बार एसोसिएशन के चुनाव में मतगणना के बाद 31 मतों से मदन मोहन राय ने जीत हासिल की। चुनाव जितने के बाद अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी। गुरुवार क़ो बार चुनाव क़ो लेकर तहसील परिसर में स्थित बार सभागार में मतदान के बाद मतगणना हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए थे। गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए 53 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के बाद मतगणना हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मदन मोहन राय को 40 और शम्भू नाथ दुबे को 9 मत प्राप्त हुए। चार मतपत्र निरस्त हुआ। चुनाव में मदन मोहन राय को 31 मतों से विजयी घोषित किया गया। इसके साथ ही महामंत्री पद के लिए प्रेम नारायण सिंह और कोषाध्यक्ष पद के लिए परवेज आलम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। समस्त निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी की देखरेख में हुई। इस दौरान बीके लाल, अशोक श्रीवास्तव, अवनी कुमार पांडे, उदय नारायण सिंह, विजय शंकर पाठक, नवल किशोर मणि पांडेय, उपेंद्र राय, श्रीराम राय, अनूप कुमार राय, वेद प्रकाश वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, शिव प्रताप सिंह, भृगु नाथ सिंह, विजय शंकर राय उपस्थित रहे।
