रसड़ा (बलिया) रसड़ा-कासमाबाद मार्ग से होकर तिराहीपुर मुड़ेरा मार्ग के तिराहीपुर के समीप शुक्रवार की रात सड़क पर बने ब्रेकर (ठोकर) से टकराकर बाइक पलट गई जिसमें दो बाइक सवार दो युवक में निखिल पांडेय (20) निवासी धर्मजा मुड़ेरा की मौत हो गई जबकि दुसरा युवक पुनित प्रसाद (14) निवासी धर्मरजा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि धर्मरजा में आई बारात के सम्पन्न होने के बाद दोनों युवक किसी को छोड़ने श्रीउरीअमहट गए हुए थे वहां से लौटते समय अचानक उनकी बाइक ब्रेकर से टकराकर सड़क पर पलट गई।और गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों युवकों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। बाद में बलिया अस्पताल में इलाज के दरम्यान निखिल पांडेय ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जूट गई।
ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटी, एक की मौत दूसरा गंभीर
December 15, 2024
0
महर्षि टाइम्स
