रिपोर्ट रजनीश श्रीवास्तव
सिकंदरपुर (बलिया) - स्थानीय कस्बा के भिखपुरा मोहल्ले में रविवार की सुबह एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। जब तक वहा मौजूद लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर चुका था। आग लगने की सूचना कबाड़ी दुकानदार साहेब आलम के द्वारा फायर बिभाग को दिया गया। लेकिन फायर बिग्रेड के पहुचने से पहले ही स्थानीय लोगो द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। साहेब आलम ने बताया कि आग लगने की घटना में उनके कबाड़ी की दुकान में रखे रद्दी कागज, टायर, प्लास्टिक के कबाड़ के सामान जल गए। जिसमें उन्हें करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया जा सका और दुकान में लगी आग पर काबू पाते हुए करीब 40 फीसदी हिस्से को आग की चपेट में आने से बचाया गया और एक बड़ी क्षति को रोका गया। वही आस पास पक्का मकान होने के वजह से घरों को कोई नुकसान नही पहुचा।
