ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा-बलिया मार्ग के अमहर के समीप मंगलवार को सबेरे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर छात्रा पूजा पाल (20) निवासी सरया अमहर पट्टी उत्तर गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा अपने घर से साईकिल द्वारा रसड़ा पढ़ने आ रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रहे वाहन उसे टक्कर मारते हुए भाग निकला। घायल छात्रा को तत्काल रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां से गम्भीर स्थिति देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।
