ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, बलिया के पत्र 23/11/2024 को प्रेषित कर स्थानान्तरण करने को लेकर व्यापार कल्याण समिति के संरक्षक सुरेश चन्द जयसवाल व उपाध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता ने उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा को (पत्रक) ज्ञापन देकर आर्युवेद चिकित्सालय को रसड़ा सीएचसी में स्थानांतरित करने की मांग की है पत्र में लिखा है कि पूर्व से ही सुचारूरूप से वर्ष 1989 से ही कार्यरत 25 शैय्या, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रसड़ा को अन्यत्र स्थानांतरित की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जारी मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया, के पत्र दिनांक 5/12/2024 को संज्ञान में लेते हुए व्यापार कल्याण समिति, रसड़ा के संरक्षक सुरेश चन्द एवं उपाध्यक्ष गोपाल जी ने उपजिलाधिकारी रसड़ा को ज्ञापन देकर तथा मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया को पत्र प्रेषित कर स्थानान्तरण आवश्यक होने की स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रसड़ा पर ही स्थानांतरित किए जाने हेतु कार्यवाई किए जाने हेतु आग्रह किया है। ज्ञात हो कि 07/10/1989 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, मा० गोपीनाथ दीक्षित द्वारा 25 शैय्या आयुर्वेदिक चिकित्सालय, छितौनी, रसड़ा का शुभारंभ किया था, उस समय से यह चिकित्सालय लोगों को अपनी चिकित्सीय सेवा दे रहा है। कोविड के दौरान आम नागरिकों का झुकाव आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की तरफ काफी बढ़ा और कारगर रहा है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज यहां से अपने स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा से निदान निवारण अर्जित करते रहे हैं। ऐसे में अगर यह चिकित्सालय नगर शहर से अन्यत्र स्थानांतरित किया गया तो स्थानीय व क्षेत्रों के लोगो
को बहुत ही असुविधा होगी और नगर सहित आस-पास व क्षेत्र के मरीज चिकित्सा से वंचित होंगे। जिसको लेकर इसके विरुद्ध व्यापारसमितिनेउपजिलाधिकारी रसड़ा को ज्ञापन सौंपा तथा मुख्यचिकित्साधिकारी(सीएमओ) बलिया को पत्र भेजकर स्थानीय रसड़ा सीएचसी में चिकित्सालय स्थानांतरण हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

