रसड़ा (बलिया) बहुजन समाज पार्टी विधान सभा रसड़ा की मासिक बैठक रविवार को छितौनी गांव स्थित अंबेडकर पार्क में विधान सभा अध्यक्ष धनंजय भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 6 दिसम्बर को बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी चर्चा में पार्टी को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने की दिशा में रणनीति बनाई गई। बैठक में उपस्थित आजमगढ़ मंडल के कोआर्डिनेटर विनोद चौहान ने कहा कि बसपा 50 प्रतिशत युवाआें को भागीदारी देकर पार्टी को और सशक्त बनाने की दिशा में पार्टी कार्य कर रही है। साथ ही साथ संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताआें को पद देकर संगठन को लगातार मजबूत बना रही है। उन्होंने डा. भीम राव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। परिनिर्वाण दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए बसपा के वरिष्ठ नेता नंदलाल राम को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया वहीं विधान सभा मीडिया प्रभारी रसड़ा बादल राठौर और मुकेश सम्राट को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर महासचिव पप्पू भारती, संजय राव, रामनिवास राम, सत्येंद्र, अमरेश, अनिल, विनोद, सुजीत सहित सभी सेक्टर अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बहुजन समाज पार्टी रसड़ा विधानसभा की मासिक बैठक सम्पन्न।
December 01, 2024
0
