पीएम फसल बीमा योजना के लिए 31 दिसम्बर तक कृषक अपना पंजीकरण अवश्य कराएं

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स 

बलिया। जनपद के समस्त किसान भाईयो को सूचित करते हुए जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी सीजन 2024-25 में जनपद में अधिसूचित फसल गेहूँ, मसूर, मटर, चना एवं आलू है। गेहूँ की प्रीमियम धनराशि 1219.50 रुपये प्रति हेक्टर तथा इसकी बीमित राशि 81300 रुपये प्रति हेक्टर है, मसूर की प्रीमियम धनराशि 1237.50 रुपये प्रति हेक्टर तथा इसकी बीमित राशि 72500 रुपये प्रति हेक्टर है, मटर की प्रीमियम धनराशि 1477.50 रुपये प्रति हेक्टर तथा इसकी बीमित राशि 98500 रुपये प्रति हेक्टर है, चना की प्रीमियम धनराशि 1437.70 रुपये प्रति हेक्टर तथा इसकी बीमित राशि 95800 रुपये प्रति हेक्टर है एवं आलू की फसल का प्रीमियम धनराशि 6230 रुपये प्रति हेक्टर तथा इसकी बीमित राशि 124600 रुपये प्रति हेक्टर है,जो किसान भाई अपनी फसल का बीमा कराना चाहते है वह सम्बन्धित बैंक शाखा एवं जनसेवा केन्द्र के माध्यम से 31 दिसम्बर 2024 से पहले अपना पंजीकरण अवश्य करा ले। जिन ऋणी किसान भाईयो को फसल बीमा का लाभ लेना है, अथवा फसल में बदलाव कराना है तो वह किसान संबंधित बैंक शाखा में जाकर अपनी बदली हुई फसल बैंक में जाकर अनिवार्य रुप से 24 दिसम्बर तक दर्ज करा ले।

गैर ऋणी किसान सी०एस०सी०, केंद्र व फसल बीमा NCIP पोर्टल www. pmfby. gov.in या क्राप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से स्वयं बीमा करा सकते है। बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है। साथ ही कृषक अपनी फसल का बीमा अवश्य करायें, जिससे किसी भी स्थानीय प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, जल भराव, भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग एवं कटी फसल में कटाई उपरांत आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाई हेतु रखी गई फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात/चक्रवाती वर्षा/बेमौसम बारिश से क्षति की स्थिति में किसानो की फसल नष्ट हो जाती है तो इस सन्दर्भ में उन किसानो को इस योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त होता है। कृषक बंधु अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि एवं उद्यान विभाग के जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यालय अथवा भारत सरकार के टोल फ्री न० 14447 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top