नगरा(बलिया)। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी 18 दिसंबर को पूर्वाहन 11:00 से शालीमार मैरिज हाल ,भगत सिंह रोड, रसड़ा में जिला पत्रकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें बलिया जनपद सहित मऊ और गाज़ीपुर के पत्रकार भी भाग लेंगे । प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने रविवार की रात अपनी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय सारण, बिहार के प्रोफेसर हरिकेश सिंह एवं पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड के प्रोफेसर लल्लन सिंह एवं डॉक्टर कमलेश राय जी संपादक शब्दीता पत्रिका भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा जनपद के प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री मतलूब अहमद ने सभी पत्रकार बंधुओ से अपील किया है कि वे कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनावें।
रसड़ा में जिला पत्रकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन 18 को
December 17, 2024
0
रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा
