शैलेश सिंह
बलिया। छात्र आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से शहीद छात्रनेता चंद्रभानु पाण्डेय की 33वीं पुण्यतिथि पर आगामी पांच दिसंबर को टीडी कालेज के प्रांगण में (प्राचार्य कक्ष सामने स्थित पार्क में) श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन होगा। इसकी जानकारी स्व. चंद्रभानु पाण्डेय के अनुज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय कान्हजी ने रविवार को दी। उन्होंने जनपद के नौजवानों, छात्रनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ताओं सहित सभी वर्ग के सम्मानित लोगों से कार्यक्रम में सम्मलित होने कीअपील की है।
