रसड़ा (बलिया) प्राइवेट बस स्टेशन के निकट स्थित कबाड़ की दुकान में रविवार को भीषण आग लग गई। आगलगी में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूत्रों के अनुसार, रविवार की रात्रि में लगभग 8 बजे प्राइवेट बस स्टेशन के निकट स्थित संतोष गुप्ता की कबाड़ की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें देख, आस -पास के लोगों ने रसड़ा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उत्तरी चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को आगलगी की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज बीबी सिंह,फायर ब्रिगेड व आस -पास की लोगों की मदद से भीषण आगलगी पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में संयोग ठीक था कि किसी प्रकार का जनहानी नहीं हुई है।बताते है कि अनुमानत: कबाड़ की दुकान में लगभग लाखो रूपये का सामान जलकर खाक हो गया है। कबाड़ की दुकान में रखे प्लास्टिक, अन्य समान के टूटे सामान व कागज़ के कार्टून आदि को आग ने अपनी जद में ले लिया और राख़ कर दिया। ज्ञातव्य हो कि बीते वर्ष में भी संतोष गुप्ता की कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगी थी।जिसे आगलगी में लाखो की आर्थिक क्षति हुई थी अभी कबाड़ व्यवसायी नुकसान की मार से ठीक से संभल नही पाया कि उसकी दुकान में फिर भीषण आग लग गई।
कबाड़ की दुकान में आगलगी से लाखो की क्षति
November 18, 2024
0
रिपोर्ट ललन बाग़ी
