रिपोर्ट ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा-मऊ मार्ग के चंद्रशेखर आजाद चौराहे के समीप रविवार की देर रात डिवाइडर कट पार कर रहे बाइक सवार सर्वनाथ सिंह (28) पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी नगहर को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार निमंत्रण से लौटकर अपने गांव नगहर जा रहे थे पीछे से तेज रफ्तार बोलोरो उन्हें धक्का मारते हुए भाग निकली। गंभीर रूप से घायल को आसपास के लोगो ने रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया जहां से डाक्टरो ने गम्भीर हलात देख रेफर कर दिया गया।
