महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया) स्थानीय नगर पंचायत स्थित राजकीय बीज केंद्र के बाहर किसानों ने गेहूँ के बीज को लेकर जमकर हंगामा किया. किसानों का आरोप है सुबह से केंद्र के बाहर खड़े हैं, बावजूद केंद्र का ताला तक नहीं खुला. मौके की नजाकत देख केंद्र प्रभारी वहां से खिसक गए. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानो को समझा कर मामले को शांत कराया.
बताया जाता है कि बुआई का सीजन होने के कारण किसान बीज को लेकर राजकीय बीच केंद्र पर पहुंचे. आरोप है कि वे कई दिनों से बीज केंद्र का चक्कर लगा रहे थे. केंद्र पर बीज न होने व आने पर वितरण की बात कह कर लौटा दिया जाता था. नरही गांव के किसान उमेश पांडे का आरोप था कि 2 दिन से केंद्र का पर बीज के लिए दौड़ रहे, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो रहा है. किसान रामदर्शन का कहना था कि कुछ किसानों को ही बीच देकर गोदाम बंद कर दिया जा रहा है. राम जन्म ने बताया कि पिछले चार दिनों से गोदाम पर बीज के लिए दौड़ रहे हैं लेकिन बीज नहीं मिल रहा है. इनामीपुर के किसान राजीव सिंह, राम जी यादव व पांडेपुर के नित्यानंद पांडे ने बताया कि गुरुवार को छुट्टी के बावजूद कुछ लोगों को गेहूं का बीज गोदाम से वितरित किया गया. किसी प्रकार पुलिस के समझाने पर किसान शांत हुए और घर को लौटे. राजकीय बीज केंद्र के प्रभारी योगेंद्र चौहान ने बताया कि 600 बोरी गेहूं बीज है, किसानो की बढ़ती संख्या के चलते इसका वितरण नहीं हो पा रहा है. सोमवार को बीज का वितरण 985 रुपए की दर से किया जाएगा.
