महर्षि टाइम्स/रिपोर्टर/
रेवती(बलिया)। रेवती रेलवे स्टेशन बहाली को लेकर संबंधित अधिकारियों की सक्रियता न होने के कारण शुक्रवार के दिन स्टेशन परिसर में रेलमंत्री की प्रतिक्रियात्मक अर्थी निकाल कर आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया।
उनका कहना था कि हमारा स्टेशन रेल स्थापना काल से ही स्थापित था।सेनानियों ने सन् 1942 में यही से आजादी प्राप्त करने की शुरुआत किया।भौगोलिक तथा मानक भी है।लेकिन रेलवे से हाल्ट बना दिया है।बीते 21 दिनो से धरना तथा 26 अक्टूबर से भूख हड़ताल चल रहा है।चार लोग अब तक बीमार होकर अस्पताल चले गए और मुन्ना यादव का भुखहड़ताल जारी है।किंतु मांग को पूरा करने में विभाग सुस्ती बरत रहा है।अंत में पुतले को जला दिया गया।
मुन्नु कुंवर,राजेश केशरी गुड्डु,महाबीर तिवारी फौजी,अमीत पाण्डेय पप्पू,धूरी राय आदि लोग शामिल रहे।
