महर्षि टाइम्स
विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल ने किया रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के तत्वावधान में 24 नवंबर दिन रविवार को जिला चिकित्सालय बीबी में *महर्षि दधीचि रक्तदान कार्यक्रम* का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया I
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि रक्त मात्र तरल ही अपितु जीवन प्रदायिनी शक्ति होती है, एक व्यक्ति के रक्त में इतनी शक्ति होती है कि एक इकाई रक्त से चार जीवन बचाया जाता है I बजरंग दल अपने मूल वचन "सेवा- सुरक्षा- संस्कार " को चरितार्थ करते हुए मानव, धर्म एवं राष्ट्र के लिए सदैव तत्पर रहता है और इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन करता है I जब भी बात देश और धर्म के लिए समर्पण एवं बलिदान की होगी, बजरंग दल सबसे आगे रहेगा I
इस महर्षि दधीचि रक्तदान कार्यक्रम में बजरंग दल के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कुल 51 यूनिट रक्तदान किया गया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सुजीत कुमार यादव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रितेश सोनी रहे I
उक्त कार्यक्रम में विभाग मंत्री विवेकानंद पाण्डेय, कृष्णा जी शाह, भानू तिवारी, अजय श्रीवास्तव, जिला संयोजिका बबली मिश्रा, जिला संयोजक रसड़ा प्रतीक राय, मनोज चौबे, विनोद गुप्ता, शुभम यादव,सौमित्र पाण्डेय, अरुण सिंह, सागर गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय, शिवभक्त शिवम, सत्यप्रकाश वर्मा, रितिका यादव, रितिका ओझा, आदि रहे ।
