महर्षि टाइम्स/रिपोर्टर/शिवसागर पाण्डेय
बलिया।रेवती रेल आंदोलन में नित्य नए ढ़ंग से हो रहे प्रदर्शन के क्रम में रविवार के दिन संयोजक लक्ष्मण पाण्डेय ने अपने साथियों के साथ रेलमंत्री भारत सरकार भैस के पीठ पर लिख कर भैस के आगे बीन बजाया।
36 दिनों से रेवती रेलवे स्टेशन बहाली के मांग को लेकर आंदोलनकारियों का राष्ट्रीयध्वज के साथ टेंट लगा हुआ है।जबकि 30 दिनों से भुख हड़ताल का क्रम चल रहा है।शनिवार के दिन पराशर गोत्रीय स्वतंत्रता सेनानी जगरनाथ पाण्डेय,विश्वनाथ पाण्डेय,बद्री पाण्डेय,बेचू पाण्डेय,सुखदेव पाण्डेय,नर्वदेश्वर पाण्डेय और गया पाण्डेय के गोत्र से जुड़े सोमेश्वर पाण्डेय डब्लू 9 वें भुख हड़ताली के रुप में बैठ गए।अब संसद सत्र में इस मुद्दे को उठने का इंतजार हो रहा है।आंदोलन स्थल पर 32 सेनानियो के नाम अंकित बैनर लगे होने से यह आंदोलन उनके सम्मान के साथ जुड़ चुका है।अब देखना है कि रेल मंत्रालय कब इस मुद्दे का समाधान करता है।उक्त प्रदर्शन में मुन्नु कुंवर,वीरेंद्र गुप्ता,रमेश मणिक,सभासद रुपेश पाण्डेय,राजू पाण्डेय, महाबीर तिवारी फौजी,मनोज पाल,सुखारी राजभर आदि लोग शामिल रहे।
