रिपोर्ट शिव सागर पाण्डेय
रेवती(बलिया)।रेवती पुलिस ने भाजपा नेता शैलेश पासवान के खिलाफ दो सगी बहनों के तहरीर पर सोमवार की रात छेड़खानी का केस दर्ज किया है।
तहरीर में पीड़िता ने लिखा है कि 23 सितम्बर को अकेला देख घर में घुस गए और अभद्रता की।शोरगुल होने के बाद गाली गलौज करते हुए चले गए।घटना के बाद ही पुलिस को अवगत कराया गया था।एसआई प्रभाकर शुक्ल ने बताया कि छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
