रिपोर्ट रमहेशानन्द श्रीवास्तव
गाजीपुर।गत10नवम्बर. 2024 को यात्री महेशा नन्द श्रीवास्तव ने दिलदारनगर जंक्शन से गाजीपुर सिटी तक टिकट कटाने के लिए दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के काउंटर नंबर दो पर सुबह करीब 10:45 पर गए थे श्रीवास्तव द्वारा काउंटर नंबर दो पर ₹50 का नोट देते हुए एक टिकट की मांग किया गया जिस पर काउंटर नंबर दो पर मौजूद बुकिंग क्लर्क कुंदन गोस्वामी द्वारा ₹50 के नोट को फेंकते हुए ₹10 खुला लाने की मांग किया गया जिस पर यात्री महेशा नन्द श्रीवास्तव द्वारा ₹10 खुला नहीं होने का असमर्थता जताते हुए टिकट देने का आग्रह किया गया जिस पर बुकिंग क्लर्क कुंदन गोस्वामी द्वारा यात्री का पैसा फेंकते हुए चल हट साले एक बार में सुनाई नहीं देता है क्या डांटते हुए भगा दिया ,बुकिंग क्लर्क के द्वारा इस तरह के दुर्व्यवहार से आहत होकर श्रीवास्तव ने इस घटना की जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर दिलदारनगर को तथा वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दानापुर मंडल दानापुर को जरिये मोबाइल नंबर-9771449950 पर अपना शिकायत दर्ज कराया इसके बाद 11.11.2024 को लिखित रूप से रेलवे के उच्च अधिकारियों को जरिये इ - मेल द्वारा बुकिंग क्लर्क कुंदन गोस्वामी के विरुद्ध जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है l
