रिपोर्ट पं० कृष्ण बिहारी त्रिवेदी।
गाजीपुर।उ0प्र0राज्य महिलाआयोग की उपाध्यक्षअपर्णा यादव का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें उपाध्यक्ष द्वारा जिला कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। वहां निरूद्ध 36महिला बन्दियो की केस की स्थिति तथा कारागार में उपलब्ध ब्यवस्था के बारे मेंअवगतहुई। माननीय उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया। तथा महिला बन्दियों एवं बच्चों को को उपहार भेंट किया। निरीक्षण समय राकेश वर्मा, जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी उपस्थित रहे।
