महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । स्थानीय सहकारी समिति पर किसानों ने डीएपी वितरण की सूचना पर खाद के लिए सुबह से ही लंबी लाइन लगा दिया। खाद वितरण के दौरान में डीएपी के साथ नैनों डीएपी देने पर किसानों ने लेने से मना कर दिया।
सोमवार 18 नवंबर को सहकारी समिति पर किसानों ने खाद वितरण की सूचना पाकर लंबी लाइन लगा दिया। खाद वितरण आरंभ होने पर डीएपी के साथ नैनो डीएपी लेने से किसानों ने इन्कार कर दिया। केंद्र प्रभारी विकास के समझाने पर कुछ किसानों ने डीएपी के साथ नैनो डीएपी भी लिया लेकिन अधिकांश किसान वैसे ही खड़े रहे। केंद्र प्रभारी विकास ने बताया कि आज केंद्र पर कुल 500 पैकेट डीएपी व नैनो डाई खाद पहुंचा है और जहां 5 किलोग्राम खाद खेत में डालना है वहां नैनों डीएपी के इस्तेमाल से ढ़ाई किलोग्राम यानी आधी खाद ही डालना पड़ेगा जिससे सभी किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद की आवश्यकता पूर्ण भी हो जाएगी। लेकिन किसान नैनो डीएपी लेने से इनकार कर रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं। हम उनको विश्वास भी दिलाते हैं कि आप इस्तेमाल करके देखिए लेकिन किसान मानने पर राजी नहीं हो रहे है।
किसानों से पूछने पर वे बता रहे हैं कि यूरिया लेने पर नैनो यूरिया और डीएपी लेने पर नैनो डीएपी जबरदस्ती दिया जा रहा है न लेने पर बिल्कुल खाद नहीं दिया जा रहा है। हम नैनो डीएपी या नैनो यूरिया नहीं लेना चाहते हैं।

