महर्षि टाइम्स पं0 कृष्णबिहारी त्रिवेदी
गाजीपुर। कासिमाबाद ब्लाक के ग्राम सीधउत मैं 51 कुंडीय माता गायत्री महायज्ञ का भाव शुभारंभ हुआ। यह कलश यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गांव का भ्रमण करने के बाद महायज्ञशाला में पहुंचा। कलश यात्रा में कृष्णानंद मिश्रा, अच्छे लाल प्रसाद, गिरिजा शंकर सिंह, नंदू सिंह, संदीप शर्मा, जमी यादव, सुशीलकुशवाहा शिव प्रसन्न कुशवाहा, उपेंद्र सिंह, रोहित खरवार और बीरबल सहित ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर महायज्ञ में शामिल हुए लोगों को प्रधान कृष्णावती देवी ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया।
