महर्षि टाइम्स/रिपोर्टर
रेवती(बलिया)। स्थानीय रेवती रेलवे स्टेशन बहाली के मांग को लेकर 42 दिनों से चल रहे आंदोलन के क्रम में 10 वें भुख हड़ताली सत्यदेव राजभर का 6 वें दिन शनिवार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते सीएचसी रेवती के चिकित्सक डाॅ. बद्रीराज यादव ने जिला चिकित्सालय बलिया रिफर कर दिया।
सत्यदेव के स्थान पर 11 वें भुख हड़ताली के रुप में संघर्ष समिति के सह संयोजक ओमप्रकाश उर्फ मुन्नु कुंवर ने भुख हड़ताल प्रारम्भ किया।इस मौके पर संयोजक लक्ष्मण पाण्डेय,पूर्व प्रधान श्रीभगवान यादव,योगेन्द्र यादव,महाबीर तिवारी फौजी,संजीव चौरसिया,मनोज पाल और धुरी सिंह मौजूद रहे।
