प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर । जनपद के थाना भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के पूरब सिवान स्थित दलित बस्ती में आज सुबह एक भीषण आग की घटना घटी, जिससे 14 परिवारों की झोपड़ियाँ जलकर राख हो गईं और लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया। इस हादसे में 46 वर्षीय रामवती देवी की जलकर मौत हो गई।
घटना शनिवार सुबह लगभग 9:30 बजे के आसपास हुई। उस समय अधिकांश लोग खेतों में काम करने गए थे, और बस्ती में खाली समय था। अचानक रामवती देवी की झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आस-पास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। झोपड़ी में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया और सिलेंडर फटने के कारण आग और अधिक फैल गई। इस विस्फोट में रामवती देवी की मौत हो गई, जो उस समय अपनी झोपड़ी में ही मौजूद थीं।
गैस सिलेंडर के फटने से आग ने पास की अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया, और आसपास के 13 अन्य परिवारों की झोपड़ियाँ भी जलकर राख हो गईं। इस घटना में लक्ष्मण, श्रीकांती, भोलाराम, वृंदा देवी, सविता, शिवचंद, राजकुमार, विशाल, भोला, चिंता देवी, फूलमन राम जैसे ग्रामीणों के घर और सामान पूरी तरह से जल गए। इन परिवारों के पास जो कुछ भी था, वह सब स्वाहा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद थाना भांवरकोल के थाना अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। उन्होंने प्रभावित परिवारों से जानकारी ली और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया।
उप जिला अधिकारी (एसडीएम) मनोज कुमार पाठक और क्षेत्राधिकारी (सीओ) शेखर सेंगर भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राहत कार्यों की व्यवस्था शुरू की और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उप जिला अधिकारी ने लेखपालों को तत्काल क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि प्रभावित परिवारों को 15 दिन का राशन मिल सके। इसके अलावा, अन्य जरूरी वस्तुएं जैसे बर्तन, कपड़े आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।
स्थानीय प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत दी जाए, क्योंकि अब वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इस घटना से बस्ती में काफी दयनीय स्थिति उत्पन्न हो गई है, और पीड़ित परिवारों को अपने घरों और सामान की पूरी तरह से बर्बादी का सामना करना पड़ा है।
पुलिस ने मृतक महिला रामवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है, और स्थानीय लोग घटना के कारणों की जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


