रिपोर्ट शिव सागर पाण्डेय
बलिया।रेवती रेलवे स्टेशन पर चल रहे तीन सुत्रीय मांग को लेकर 28 दिन से चल रहे भुख हड़ताल के क्रम में रेवती कस्बा निवासी सोमेश्वर पाण्डेय ने शनिवार के दिन 9वे भुख हड़ताली के रुप में बैठे।
पाण्डेय ने कहा कि हमारे परिवार के पराशर गोत्रीय सप्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रमशः जगरनाथ पाण्डेय,विश्वनाथ पाण्डेय,बद्री पाण्डेय,बेचू पाण्डेय,सुखदेव पाण्डेय,नर्वदेश्वर पाण्डेय रेवती व तिखमपुर निवासी गया पाण्डेय के सम्मान में बैठा हूं।उन्होंने भारत सरकार से मांग किया कि सेनानियो का सम्मान सरकार का कर्तव्य है।रेवती स्टेशन को तत्काल बहाल करें।तीन सुत्रीय मांग के 35वें भूख हड़ताल पर बैठे 8वें भूख हड़ताली असमानठोठा निवासी सर्वजीत साह अस्वस्थ हो गए।फलस्वरुप रेवती सीएचसी के अधीक्षक डाॅ. प्रवीण कुमार ने रिफर कर एबुंलेस से जिला अस्पताल भेज दिया।
इस अवसर पर संयोजक लक्ष्मण पाण्डेय ने कहा कि जनता की धैर्य की परीक्षा लेना रेल महकमे के लिए ठीक नही है।इलाके की जनता जाग चुकी है।इस मौके पर सह संयोजक ओमप्रकाश कुंवर मुन्नु कुंवर,पूर्व प्रधान श्रीभगवान यादव,संघर्ष समिति के महामंत्री महाबीर तिवारी फौजी,रमेश मणिक,राकेश केशरी आदि ने संबोधित किया।
