महर्षि टाइम्स
बलिया । नेहरू युवा केंद्र व शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत "संविधान देश की शान" पदयात्रा से हुई, जिसमें छात्राएं और प्राध्यापक शहीद मंगल पांडेय स्मारक पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह ने मंगल पांडेय के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय में एनएसएस प्रभारी डॉ. रजनी कांत तिवारी ने संविधान के ऐतिहासिक विकास और संविधानवाद पर व्याख्यान दिया। इतिहास विभाग के डॉ. धनंजय कुमार सिंह ने संविधान की प्रस्तावना और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर "संविधान: एक जीवंत दस्तावेज" विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें रानी यादव (प्रथम), श्वेता सिंह (द्वितीय), और जागृति गुप्ता (तृतीय) स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी कांत तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विवेक सिंह ने दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राओं और प्राध्यापकों की सहभागिता रही।





