महर्षि टाइम्स
बलिया। ददरी मेला-2024 के अंतर्गत दिनांक 24 नवम्बर,2024 को भारतेंदु कला मंच पर भोजपुरी नाइट कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री/गायिका अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति देंगी। यह कार्यक्रम रात्रि 08:30 बजे से शुरू होगा।
-दिनांक 24 नवम्बर,2024 को आयोजित भोजपुरी नाइट में मुख्य अतिथि माननीय विधायिका बांसडीह श्रीमती केतकी सिंह हैं।
ददरी मेला में दिनांक 24 नवम्बर को "बलिया गली" को लांच किया जाएगा। "बलिया गली" में जनपद की मशहूर व्यंजन सत्तू, बाटी चोखा, गुड़ की जलेबी, रसड़ा की रसमलाई आदि ख्याति प्राप्त/स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे। पंडाल बनकर तैयार हो चुके हैं।
