महर्षि टाइम्स
बलिया। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा पोषित मानसिक मंदित विशेष विद्यालय, कोटवा नारायणपुर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा रहे, जिन्होंने अपने कर कमलों से 06 अंध छड़ियां एवं 15 एम.आर. किट समेत विभिन्न सहायक उपकरण दिव्यांग जनों को प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन ने सहायक उपकरणों के वितरण को बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री राजन कुमार, विकास भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार तिवारी, भाजपा के जिला मंत्री सत्यवीर सिंह, संस्था के प्रबंधक कृष्णा शंकर, तथा विद्यालय परिवार के सदस्य विवेक, पंकज सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

