लल्लन बागी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा क्षेत्र के गौरा में लग रहे ऐतिहासिक गोविंद शाह के खिचड़ी मेले में शुक्रवार को श्री श्री 1008 पंथी बाबा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं एवं युवतियों ने अपने शानदार जौहर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बलिया के शिवनारायण राजभर प्रथम, जवैनिया के सत्यम द्वितीय, रसड़ा (लबकरा) के सुनील कुमार तृतीय तथा बलिया के सत्या ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 2 किमी की दौड़ में आरती यादव रेवतीपुर प्रथम, वर्तिका यादव रेवतीपुर द्वितीय तथा संध्या यादव गौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ में नितेश यादव नागपुर प्रथम, मंजीत राजभर फिरोजपुर द्वितीय तथा शिवनारायण राजभर बलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त कर करने पर मेल कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान गोविंद राजभर ने अन्य अतिथियों एवं पदाधिकारियों संग कप, मेडल व उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दरम्यान मेले में हजारों की संख्या में भक्तों ने गोविंद शाह के दरबार में हाजिरी लगाकर लोक मंगल की कामना की। इस अवसर पर महंत परशुराम दास, मेला कमेटी के व्यवस्थापक पवन राजभर, मुन्ना राजभर, मंत्री सुनील राजभर, अनिल, हरिवंश, मनोज पासवान, तिलेश्वर राजभर, पूर्व प्रधान जयराम राजभर, बृजेश आदि की सराहनीय रही।
