ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। नगर पंचायत के भंगमलपुर स्थिति डीह बाबा स्थान से नगरवासियों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर बाबा साहब के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
कैंडल मार्च की शुरुआत गांव स्थित डीह बाबा स्थान से हुई, जो सिकंदरपुर मार्ग होते हुए भंगमलपुर मोड़ पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया राम ने की।मार्च में सुनील, गौरव, दयानंद, रामानंद, पंकज प्रसाद, चंदन, पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धीरज, भुवर, विशाल कुमार और सचिन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। प्रतिभागियों ने 'जय भीम' के नारे लगाए और डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समता और बंधुत्व के संदेश को याद किया। समापन के दौरान उपस्थित लोगों ने समाज में शिक्षा, भाईचारा और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
