लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा-बलिया मार्ग के अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज रसड़ा के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गई। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मिरनगंज दिगरचा गांव निवासी सुमेर खरवार का पुत्र राकेश खरवार पैदल ही सड़क के रास्ते कहीं जा रहे थेा कि सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें धक्का मारते हुए भाग निकली। घायल व खून से लतपथ युवक को राहगीरों ने रसड़ा अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने जांच करने के पश्चात मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच की कार्यवाई में जूट गई है।
