महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) : रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के नगपुरा गांव में पिछले दिनों दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में मृत रंजीत सिंह के स्वजनों से मिलने बुधवार को पहुंचे बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के अनूज रमेश सिंह ने स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया तथा आर्थिक सहयोग के रूप में मृतक की मां विद्यावती देवी को पांच लाख रूपए का चेक प्रदान कर उनके आंसु पोछने का कार्य किया। पिछले सप्ताह नगपुरा गांव में आयोजित एक मांगलिक उत्सव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी जिसमें रामजी सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका मऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां रणजीत सिंह ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया। विधायक अनूज के साथ पूर्व सैनिक महात्मा सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह, चंदन सिंह, मुकेश सिंह, अमर सिंह, विनोद सिंह, संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
