ओमप्रकाश वर्मा
नगरा (बलिया)। क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को नगरा आए जिला खाद्य विपणन अधिकारी से नगरा सहित उसके आसपास धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की है। किसानों ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद नारायण सिंह के नेतृत्व में एक पत्रक सौंपा, जिसमें धान बेचने में आ रही परेशानियों का जिक्र किया गया है।
पत्रक में किसानों ने बताया कि पहले विपणन केंद्र नगरा पर गेहूं और धान की खरीद होती थी, लेकिन अज्ञात कारणों से यह केंद्र बंद कर दिया गया। इससे किसानों को अपना धान बेचने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। वर्तमान में निछुआडीह में स्थापित क्रय केंद्र नगरा ब्लॉक की सीमा पर स्थित है। नगरा ब्लॉक की पूर्व से पश्चिम तक की सीमा लगभग 30 किलोमीटर और दक्षिण से उत्तर तक लगभग 18 किलोमीटर है। इस लंबी दूरी के कारण किसानों को निछुआडीह तक धान पहुंचाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।किसानों ने विपणन अधिकारी से अनुरोध किया है कि नगरा या उसके आसपास एक नया धान क्रय केंद्र स्थापित किया जाए, ताकि उन्हें धान बेचने में होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। इस अवसर पर अधिकारी ने किसानों की समस्या पर विचार कर समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान सभासद लाल बहादुर सिंह, जय नारायण सिंह, प्रभुनाथ सिंह, फतेह बहादुर सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।
