महर्षि टाइम्स
बलिया। जिलाधिकारी के आदेशानुसार आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित होगी।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों में पेंशन प्रकोष्ठ का गठन सुनिश्चित करें तथा सेवानिवृत्ति से संबंधित प्रकरणों की नियमित समीक्षा के लिए प्रत्येक माह कम से कम एक बार मासिक बैठक आयोजित करें। प्रशासन की मंशा के अनुरूप, पेंशन से जुड़ी समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया है। सभी कार्यालयाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया गया है कि मासिक बैठक में प्राप्त प्रकरणों एवं उनके निस्तारण की स्थिति को निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर प्रतिमाह प्रस्तुत करें।
पेंशनर्स दिवस की बैठक में समस्त कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं पेंशन पटल सहायक की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बैठक में पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर उनके समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी ने दी है।
