ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के स्थानीय नगरपंचायत के सिकन्दर पुर मार्ग स्थित काली मन्दिर में लगे दान पेटिका का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए उडा दिए। इसकी जानकारी भोर मे जब लोग खेत के तरफ गये तो दान पात्र देखकर अचंभित हो गये। पुलिस को सूचना मिलते ही छानबीन में जुट गई। रविवार की रात्रि पुजारी मन्दिर में प्रसाद का भोग लगाकर अपने कमरे होने चले गये। लगभग 2 बजे रात्रि में चोर आए और आहट लेकर काली मन्दिर के पूरब तरफ से चहारदिवारी फांद करके परिसर में प्रवेश कर गये और काली स्थान पर पीलर में सिक्कड से बंधे होने के कारण तोड़ कर दान पात्र को मन्दिर के पीछे उत्तर तरफ लेजाकर ताला तोड दिए और उसमे से दान के लगभग 35 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिए।

