ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। नगर पंचायत के चार वार्डों की बिजली आपूर्ति तीन दिनों से बंद होने से सैकड़ों घरों की बिजली गुल होने से चहुंओर अन्धेरा छा गया है। नगर पंचायत के पंचपेडवा मुहल्ले के मोड़ पर सड़क किनारे डबल ट्रांसफार्मर कार्य करते हैं। शनिवार की रात्रि में रखे गये चबुतरे को पिकअप के धक्के से दोनों फाउण्डेशन सहित ट्रांसफार्मर जमीनदोज होकर एक तो क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन दुसरा 400 केवीए के ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने में तिहरे दिन भी कर्मचारी अधिकारी लगे रहे। इसमें तेल व कुछ सामान की कमी के वज़ह से ठीक नहीं हो पाया है। इन दोनों ट्रांसफार्मर से नगर पंचायत के चार वार्डों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है, जिससे अन्धेरा होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।
