महर्षि टाइम्स
बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन
अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा 361-बलिया नगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को गणना प्रपत्र (Enumeration Form) का वितरण किया गया और बताया गया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक
की अवधि में मतदाता अपना गणना प्रपत्र भरकर एक प्रति बी०एल०ओ० को देगें तथा दूसरी प्रति मतदाता अपने पास रखेगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त कार्य में सहयोग करने की अपील की गयी। इस अवसर अख्तर हसन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।


