महर्षि टाइम्स
बलिया. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति चरण 5.0 के अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं अधिकार विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों में महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें महिला अधिकारों के प्रति सचेत करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर डॉ. स्मिता, सहायक आचार्य, समाजशास्त्र ने व्याख्यान दिया। कहा कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं सचेत नहीं रहतीं। परिवार और घर की जिम्मेदारियां निभाने में व्यस्त रहती हैं। जरूरत है कि महिला स्वयं की देखभाल के प्रति सचेत रहें। इस प्रतियोगिता में, 25 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजन में डॉ. रंजना मल्ल, डॉ. सौम्या तिवारी, डॉ. संध्या, डॉ. तृप्ति तिवारी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ. अनुराधा राय के साथ परिसर के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


