कृषि विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला सम्पन्न।

MAHARSHI TIMES
0

 “किसानों की समृद्धि ही देश की असली ताकत”- अमरजीत सिंह

महर्षि टाइम्स 

बलिया । चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मापुर चट्टी स्थित शिवजी मंदिर परिसर में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला बड़े ही उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित इस मेले में किसानों की उल्लेखनीय भीड़ देखने को मिली। मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत खेती पद्धतियों, सरकारी योजनाओं और कृषि निवेश के नए विकल्पों की जानकारी प्रदान करना रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा—किसानों की समृद्धि ही देश की अर्थव्यवस्था की नींव है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।”उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने और आधुनिक संसाधनों को खेती में अपनाने की अपील की।चेयरमैन ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा संचालित प्रमुख योजनाएं—प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,कृषि यंत्र अनुदान योजना,मृदा स्वास्थ्य कार्ड,सिंचाई सुविधाओं का विस्तार,मंडी व्यवस्था में सुधार,फसल विविधीकरण,जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा किसानों की आय बढ़ाने और खेती में लागत कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।उन्होंने कहा कि कृषि योग्य भूमि का सुधार, मिट्टी की उर्वरता बढ़ाना और जल बचत तकनीक का उपयोग ही खेती को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाता है। उन्होंने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग का लाभ लेने का आग्रह भी किया।कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने दी तकनीकी जानकारी कार्यक्रम में मौजूद कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इनमें शामिल रहे—उन्नत व प्रमाणित बीज

फसल संरक्षण एवं रोग प्रबंधन

ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक

मृदा परीक्षण की उपयोगिता

खाद एवं उर्वरक प्रबंधन

जल संरक्षण एवं प्राकृतिक खेती के लाभ

विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि बदलते मौसम, जलवायु परिवर्तन और कृषि संकट के बीच वैज्ञानिक खेती ही किसानों का भविष्य सुरक्षित कर सकती है।

मेले में दिखा किसानों का जोश

कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टॉलों पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ी।

कृषि यंत्रों, उन्नत बीजों, जैविक खाद, नवाचार उत्पादों और तकनीकी परामर्श के स्टॉल किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को मौके पर सुनकर समाधान भी सुझाए।किसानों को जागरूकता का संदेश समापन सत्र में कृषि विभाग ने कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से खेती, आधुनिक तकनीक और सरकारी योजनाओं से जुड़कर ही किसान आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। ऐसे मेले किसानों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं और आगे भी इसी तरह के आयोजन जारी रहेंगे।कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सोहांव अशोक कुमार,

गोपाल राम यादव, कृष्ण नन्द तिवारी, हरिशंकर वर्मा, अजीत यादव, प्रीति कुमारी, शैलेन्द्र राय, सुनील कुमार, श्रीभगवान, अन्तत कुमार सिंह, विजय कुमार तिवारी, धर्मचंद यादव सहित अनेक किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top