नगरा (बलिया) नगर के उप डाकघर नगरा में पिछले महीनों से जमा और निकासी पर्ची के साथ-साथ नया खाता खोलने वाला फॉर्म भी उपलब्ध नहीं है, जिससे खाताधारकों और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर्ची न होने के कारण खाताधारकों व नगर पंचायत सहित क्षेत्रीय लोगों को लेन देन व खाता खुलवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोग उपभोक्ता फोटोस्टेट कॉपी का सहारा लेकर अपना काम किसी तरह कामचलाऊ कर रहे हैं।
डाकघर के कर्मचारियों के अनुसार, प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपने खातों में जमा-निकासी या नए खाते खोलने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन आवश्यक फॉर्म और पर्ची की कमी से डाकघर का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
इस संबंध में उप डाकघर के पोस्टमास्टर मोतीलाल ने बताया कि “जमा एवं निकासी पर्ची और खाता खोलने वाला फॉर्म की मांग रजिस्ट्री के माध्यम से भेजी गई है। बहुत जल्द ये सामग्री उपलब्ध हो जाएगी, जिससे खाताधारकों की परेशानी खत्म हो जाएगी।” लेकिन महीनों से नहीं मिलने से परेशान स्थानीय खाता धारकों ने डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द आवश्यक फॉर्म और पर्चियां उपलब्ध कराई जाएं, ताकि जनता को राहत मिल सके।
