बदमाश के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर एक खोखा कारतूस मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक मोटर साइकिल हीरो एक्स प्लस बरामद ।
महर्षि टाइम्स
बलिया । दिनांक 10.11.2025 को समय लगभग 22.50 बजे प्रभारी निरीक्षण बांसडीह कोतवाली प्रवीण सिंह मय फोर्स द्वारा भेड़िया पुल पर रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान पहिया की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर व्यक्ति को रोकने का इशारा किया, परंतु मोटरसाइकिल सवार द्वारा बिना रोके भागने के प्रयास में सड़क के बाई पटरी पर मोटरसाइकिल सहित फिसल कर गिर गया, बांसडीह पुलिस से घिरता देख व्यक्ति/बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया, जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी । पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ की घायल बदमाश का नाम राहुल राजभर पुत्र स्वर्गीय चंद्रमा राजभर निवासी कुर्थिया थाना सुखपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष है जो क्षेत्र में घरों के अंदर घुसकर कई चोरियां की है तथा जनपद गाजीपुर, बलिया बिहार में वाहन चोरी में भी शामिल रहा है, घायल राहुल राजभर के पास से बरामद बाइक भी चोरी की है जिस पर क्रेटा कार का नंबर लिखा है, घायल बदमाश राहुल राजभर पुत्र स्वर्गीय चंद्रमा राजभर का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है, पकड़े गए बदमाश राहुल राजभर पुत्र स्वर्गीय चंद्रमा राजभर के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल 01 अदद नाजायज तमंचा. 315 एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है। थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
