दर्दनाक हादसा- हाईटेंशन लाइन की लापरवाही ने ली एक मजदूर की जान, दूसरा गंभीर

MAHARSHI TIMES
0

 ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय

गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद सर्किल अंतर्गत थाना भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम जसदेवपुर कठार में गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। निर्माणाधीन मकान पर रोज़ की तरह काम शुरू हुआ ही था कि अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन ने दो मजदूरों की जिंदगी को झकझोर दिया। तेज करंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर झुलसकर जमीन पर गिर पड़ा।

मृतक की पहचान देवनाथ बिन्द (40) पुत्र रामवृक्ष बिन्द, और घायल नौशाद (25) पुत्र मुस्तफा, दोनों निवासी ग्राम गंधपा, थाना करीमुद्दीनपुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों मजदूर मकान की ढलाई के लिए लोहे की सरिया ऊपर पहुँचा रहे थे। ऊपरी मंज़िल पर चढ़ते ही सरिया पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गई और देखते ही देखते तेज धमाके जैसा करंट दोनों पर टूट पड़ा।

दुर्घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास काम कर रहे मजदूर घबरा गए। तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी गई और दोनों को बैजलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देवनाथ को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे नौशाद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही भांवरकोल पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक की लहर फैल गई है। वहीं मजदूरों का कहना है कि हादसे की खबर लगते ही मकान मालिक और ठेकेदार मौके से गायब हो गए, जिससे लोगों में आक्रोश है

इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में बिजली लाइनों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थोड़ी सी सावधानी और सुरक्षा के इंतज़ाम न होने के कारण एक परिवार का सहारा हमेशा के लिए छिन गया, जबकि दूसरा परिवार जीवनभर के दर्द से गुजरने को मजबूर है। गांव का माहौल अब भी स्तब्ध और गमगीन है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top