राजस्व ग्राम मिड्ढा में धान की उपज का आकलन, क्रॉप कटिंग से मिली 16.350 किग्रा उपज
महर्षि टाइम्स
बलिया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बलिया जिले में बुधवार को तहसील सदर के राजस्व ग्राम मिड्ढा में अधिसूचित फसल धान पर क्रॉप कटिंग प्रयोग (CCE) संपन्न कराया गया। इस कार्य की निगरानी जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में की गई। क्रॉप कटिंग के दौरान किसान श्री कुबेरनाथ के खेत में 10 मीटर का समबाहु त्रिभुज बनाकर कटिंग की गई तथा उपज का तौल किया गया, जिसमें 16.350 किलोग्राम उत्पादन प्राप्त हुआ। यह प्रक्रिया CCE Agri एप के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न की गई, जिससे पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक मोतीलाल, लेखपाल श्रीमती अंकिता पाण्डेय, बीमा कम्पनी के जिला समन्वयक प्रवीण पाण्डेय, तहसील समन्वयक बलवंत गुप्ता, ग्राम प्रधान एवं अन्य किसान मौजूद रहे।



