बाइट क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता
महर्षि टाइम्स
बलिया । थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 रामप्रसाद बिन्द मय हमराह देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन व अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर *अभियुक्त मनोज गुप्ता पुत्र मुन्नी लाल निवासी ग्राम वार्ड न0 04 चचया थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 36 वर्ष* को समय करीब 21.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । तथा उसके पास से स्टील के ड्रम व अन्य समाग्रियों जैसे 01 बोरी में 3 किग्रा यूरिया, 40 किग्रा नौसादर, 20 किग्रा फिटकरी, 10 किग्रा नमक व शराब बनाने के उपकरण 09 अदद तसला, 02 अदद बटुआ , 09 अदद स्टील का ड्रम, 01 अदद फावडा, 03 अदद सिलेण्डर मय चूल्हा 04 पैकेट प्लास्टिक पन्नी तथा 04 ड्रम व 05 प्लास्टिक के जरिकेन में लगभग 700 लीटर अपमिश्रित नाजायज देशी शराब बरामद हुआ,व 10 ड्रम व जमीन में गड़े करीब 4000 लीटर लहन मौके पर ही नष्ट कराया गया। तथा 01 अदद मोटर साइकिल UP 54 AC 7219 हीरो सुपर को कब्जे में लेकर सीज की कार्यवाही की गयी। उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 313/25 धारा 60(1),60(2) आबकारी अधिनियम, व धारा 111(1),274,275, बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की गई ।
*बरामदगी का विवरण-*
प्लास्टिक के 04 ड्रम 200-200 लीटर के, 05 प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 700 लीटर लगभग अपमिश्रित नाजायज देशी कच्ची शराब व बरामद करीब 4000 लीटर लहन , 01 बोरी में 3 किग्रा यूरिया, 40 किग्रा नौसादर, 20 किग्रा फिटकरी, 10 किग्रा नमक व शराब बनाने के उपकरण 09 अदद तसला, 02 अदद बटुआ ,09 अदद स्टील का ड्रम, एक अदद फावडा, 03 अदद सिलेण्डर मय चूल्हा, एक कपडे के बन्डल में 04 पैकेट प्लास्टिक पन्नी, 10 प्लास्टिक के खाली ड्रम 200-200 लीटर व 01 अदद सीज शुदा मोटर साइकिल UP 54 AC 7219 हीरो सुपर।
