इमामिया इंटर कालेज के प्रशासनिक कक्षा का लोकार्पण समारोह
महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) : इमामिया इंटरमीडिएट कालेज रसड़ा के नए प्रशासनिक कक्ष का लोकापर्ण मंगलवार को एसडीएम रवि कुमार ने फीता काटकर किया। उनके साथ प्रबंधक सैय्यद मुजतबा हुसैन तथा प्रधानाचार्य सब्बीह अब्बास सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तत्पश्चात विद्यालय परिवार के लोगों ने माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया। एसडीएम ने प्रबंधक के साथ विद्यालय के सभी कक्षों का निरीक्षण कर बच्चों से प्रश्न पूछे जिस पर अनेक बच्चों ने उनके प्रश्नों का सही उत्तर दिया। इस मौके पर एसडीएम ने बच्चों तथा शिक्षकों के बीच अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल वर्तमान को ही नहीं संवारते अपितु उनके भविष्य का निर्माण भी करते हैं। उनके आशीर्वाद व मार्गदर्शन से ही हमारे जीवन को नई उंचाईयां मिलती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कार्य केवल विषय पढ़ाना नहीं अपितु उनके उज्ज्वल भविष्य को भी संवारना व बनाना भी होना चाहिए। अंत में प्रबंधक सैय्यद मुजतबा हुसैन ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अंजनी कुमार पांडेय, मोहम्मद नदीम, सत्येंद्र सिंह, असगर अली आदि उपस्थित रहे।
