महर्षि टाइम्स
बलिया l जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने अपने तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान और नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से किया। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया और अपने उत्साह एवं प्रतिभा का लोहा मनवाया।
यह आयोजन जयप्रकाश नारायण ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री ओम वीर सिंह उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार चौबे और विभाग के अन्य प्राध्यापक डा. सरिता पाण्डेय, डॉ. दिलीप कुमार मद्धेशिया और डॉ. नीरज कुमार सिंह ने भी अपने सानिध्य से कार्यक्रम को विशिष्ट बनाया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री ओम वीर सिंह ने छात्रों को Mission Shakti 5.0, सामाजिक जिम्मेदारी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जागरूक रहने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही देश और समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रख सकता है। कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता ने भी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं नैतिक मूल्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। प्रो गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए शोध कार्य के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया I
विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार चौबे ने कहा विदाई क्षणिक होती है, लेकिन आपकी मेहनत, सीख और संस्कार आपको जीवनभर आगे बढ़ाते रहेंगे। विभाग आपको सफलता की हर ऊँचाई पर देखने की कामना करता है— वहीं नवप्रवेशित छात्रों से कहा कि विश्वविद्यालय का यह अनुभव केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक संवेदनाओं, नेतृत्व कौशल और व्यक्तित्व विकास का भी अवसर है I
डॉ. सरिता पाण्डेय ने कहा भाषा और साहित्य रचनात्मकता और संवेदनशीलता के सबसे बड़े स्रोत हैं। अंतिम वर्ष के छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ, और फ्रेशर्स को—इस नई शुरुआत को जिम्मेदारी और उत्साह के साथ अपनाएँ।
डॉ दिलीप कुमार मद्धेशिया ने कहा कि फेयरवेल सिर्फ विदाई नहीं, बल्कि नए अवसरों की शुरुआत है। फ्रेशर्स के लिए यही पहला कदम है—पढ़ने को आदत बनाइए, सीखने को जुनून बनाइए, सफलता स्वयं आपके पास आएगी।
डॉ. नीरज कुमार सिंह ने कहा विदाई का अर्थ दूर होना नहीं है। जब भी जीवन में किसी मार्गदर्शन की आवश्यकता हो—पूरा विभाग सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा और फ्रेशर्स—यह आपकी यात्रा का पहला कदम है, इसे अनुशासन और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाएँ।
कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रेशर और फेयरवेल समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान मिस्टर फेयरवेल के रूप में गौरव आनंद सिंह और मिस फेयरवेल के रूप में अफसाना परवीन को सम्मानित किया गया। नवप्रवेशित छात्रों मे मिस्टर फ्रेशर के रूप में मन गुप्ता और मिस फ्रेशर के रूप में शिखा सिंह को चुना गया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और उत्साह से सभी का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रकाश गुप्ता, शौर्य यादव, भानु प्रताप, अंतरा गिरी, दिव्यानी, सौम्या, कुमारी लवली और कुमारी प्रतीक्षा जैसे छात्र/छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समारोह ने नवप्रवेशित छात्रों और सीनियर्स के बीच सांस्कृतिक समरसता, उत्साह और आपसी सहयोग का संदेश दिया। यह आयोजन अंग्रेजी विभाग की शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उक्त कार्यक्रम में निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा सहित अन्य प्राध्यापक तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे I
