मतदाता पुनरीक्षण, स्नातक मतदाता एवं लौह पुरुष पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाली एकता दौड़ पर हुई विस्तृत चर्चा
महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । बुधवार को फेफना विधानसभा के चारों मंडलों के भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR), स्नातक मतदाता नामांकन तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले एकता दौड़ जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में स्वस्थ चुनाव के लिए शुद्ध एवं सही मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है, इसलिए सभी कार्यकर्ता मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूरी निष्ठा से लगें।
राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा एक कैडर आधारित पार्टी है, जहां कार्यकर्ता पूर्णकालिक रूप से समाजसेवा में समर्पित रहते हैं। उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची ही लोकतंत्र की मजबूती की आधारशिला है।पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय नेता उपेंद्र तिवारी ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पार्टी 21 नवंबर को सुबह 8 बजे से नरही से सोहाव तक एकता दौड़ आयोजित करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष फेफना खेल महोत्सव को सरदार पटेल के नाम समर्पित किया गया है, जो 21 नवंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित होगा। बैठक में चेयरमैन अमरजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडे, टुनटुन उपाध्याय, मोतीचंद गुप्ता, उमेश सिंह, आर.के. दुबे, प्रशांत राय बंटी, बृजनाथ सिंह, सच्चिदानंद सिंह, नंदलाल सिंह, विजय गुप्ता, विजय वर्मा, देवेंद्र गिरी, भरत राय, सूर्यदेव राय सुजायत न्याय पंचायत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


