रजनीश श्रीवास्तव
सिकंदरपुर (बलिया)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की दयनीय स्थिति पर गंभीर आरोप लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि अस्पताल में 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बिजली जाने पर जेनरेटर तक नहीं चलाया जाता, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही ऑक्सीजन की स्थायी उपलब्धता नहीं होने से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अस्पताल में दवाइयों का अभाव है। सरकारी पर्ची होने के बावजूद मरीजों को बाहर से दवाइयाँ खरीदनी पड़ती हैं। इमरजेंसी इंजेक्शन तक अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहते। साथ ही सभी चिकित्सक नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते, जिससे उपचार प्रभावित हो रहा है। स्टाफ की कमी और मौजूद कर्मचारियों का दुर्व्यवहार भी मरीजों व उनके परिजनों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार है। बिस्तर, चादर, गद्दे और पर्दे गंदे रहते हैं जबकि शौचालयों की स्थिति इतनी खराब है कि उनका उपयोग संभव नहीं है। चारदीवारी टूटी हुई है, पर्याप्त वार्ड और बिस्तरों का अभाव है। एक्स-रे और पैथोलॉजी जांच जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध नहीं हैं।
इसके अलावा अस्पताल में लगाए गए बोर्ड पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का नाम और मोबाइल नंबर अंकित नहीं है, जिससे मरीज शिकायत दर्ज नहीं कर पा रहे हैं।
इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष ज्ञानदीप मिश्रा के नेतृत्व में इसलाह रहमान, डी.के. मिश्र, हृदयानंद पांडेय, मणिशंकर सिंह, संग्राम तिवारी, अरुण कुमार, जुल्फिकार अली, कबीर अहमद, अंकित कुमार और मो. नईम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति में तत्काल सुधार की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

